सोमवार, 26 जून 2023

माही के मायाजाल में फंसा इंग्लैंड, जानिए 10 साल पहले कैसे एमएस धोनी बने थे 'सिकंदर', अंग्रेजों के घर में घुसकर जीती थी दुनिया

 23 जून 2013 यानी 10 साल पहले एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद ऐसा लग रहा है कि भारत पर आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी न जीत पाने का खतरा मंडरा रहा है

उस खिताबी मुकाबले में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था। एमएस धोनी ने युवा खिलाड़ियों के साथ भारत को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जितवाई. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कैसे एमएस धोनी के शानदार फैसले और युवा खिलाड़ियों के जोश से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती।


एमएस धोनी ने युवा खिलाड़ियों पर दिखाया भरोसा



आपको बता दें कि 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कप्तान एमएस धोनी ने सभी युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया था. उस भारतीय टीम में विजेता खिलाड़ी भी थे, जिनमें सभी युवा थे। उस समय उनकी औसत उम्र 26 से 27 साल थी, जिसमें विराट कोहली, सुरेश रैना, रवींद्र जड़ेजा, रोहित शर्मा और शिखर धवन सभी युवा थे। इस युवा टीम में जबरदस्त उत्साह था. इसका असर टीम की जबरदस्त फील्डिंग में भी देखने को मिला. आपको बता दें कि उस समय भारतीय फील्डिंग को सबसे बेहतरीन फील्डिंग माना जाता था. इसके अलावा तब तक महेंद्र सिंह धोनी की विकेटकीपिंग स्किल में भी काफी सुधार हो चुका था और फाइनल मैच में उन्होंने जिस तरह से दो स्टंपिंग की वह देखने लायक थी।


एमएस धोनी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए

इंग्लैंड के मौसम ने प्रतियोगिता को प्रभावित किया। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाने वाला फाइनल भी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। इसीलिए 50-50 ओवरों को घटाकर 20-20 ओवर करना पड़ा. बारिश रुकने के बाद मैच खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा और शिखर धवन की नई ओपनिंग जोड़ी पहली बार मैदान पर उतरी. रोहित चौथे ओवर में पवेलियन लौट गये. धवन ने 31 रन बनाकर विराट कोहली के साथ पारी को संभाला. धवन के बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं खेल सका, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (एमएस धोनी) खुद टीम के कुल योग में सिर्फ 2 रन जोड़कर आउट हो गए। लेकिन रवींद्र जड़ेजा ने कोहली के साथ 47 रनों की अहम साझेदारी की. कोहली 43 रन बनाकर आउट हुए जबकि जडेजा ने 25 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट पर 129 रन तक पहुंचाया।


भारत के सामने इंग्लैंड कमजोर नजर आया

130 रनों का पीछा करते हुए मेजबान इंग्लैंड की टीम भारत के सामने कमजोर नजर आई. भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हावी रहे. इंग्लैंड ने कई विकेट खोये. हालांकि इंग्लैंड की टीम मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने में कामयाब रही. लक्ष्य तक भी नहीं पहुंच सके. आखिरी गेंद पर इंग्लैंड को छह रन चाहिए थे. अश्विन के सामने स्ट्राइक पर थे जेम्स ट्रेडवेल. अश्विन ने गेंद को स्टंप्स की ओर फ्लिक किया। ट्रेडवेल ने बल्ला घुमाया लेकिन गेंद पर नहीं लगा और भारत ने आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया. इस तरह भारत ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इस मैच में कप्तान एमएस धोनी के फैसले और युवा खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने उन्हें चैंपियन बना दिया.


रविवार, 25 जून 2023

World Cup 1983: कपिल की शंका, गेंदबाज की जिद्द, 83 में जब आखिरी 10 गेंदों में पलटा मैच और भारत के सिर सजा ताज

 ई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क।1983 World Cup Team India।25 जून 1983। लॉर्ड्स का मैदान।

40 साल पहले आज के दिन भारतीय क्रिकेट टीम की पूरी सूरत बदल गई थी। 25 जून, एक ऐसी तारीख जब पूरे भारत में टीम इंडिया की जीत का जश्न अलग अंदाज में मनाया जा रहा था। हो भी क्यों न आखिरकार भारतीय टीम ने पहली बार विश्व कप (World Cup 1983) का खिताब अपने नाम जो किया था



कपिल देव के नेतृत्व में एक युवा टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर कामयाबी की ऐसी इबारत लिखी, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान भारत की तरफ आकर्षित किया। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जहां युवाओं से सजी भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराकर विश्व पटल पर तिरंगा का मान बढ़ाया।



1983 World Cup: 40 साल पहले जब भारत ने जीता था पहला विश्व कप 


दरअसल, 1983 के फाइनल मैच (IND vs WI) में टीम इंडिया (Team India) सिर्फ 183 रन बनाकर आउट हो गई थी। उस समय वेस्टइंडीज का इतना कम टारगेट को हासिल करना आसान लग रहा था, क्योंकि वेस्टइंडीज इससे पहले दो खिताब अपने नाम कर चुकी थी। ऐसे में विंडीज टीम की निगाहें तीसरे कप पर लगी थी। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की तरफ से ओपनर सुनील गावस्कर मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए।


इसके बाद मोहिंदर अमरनाथ और श्रीकांत ने टीम की पारी को संभालते हुए विंडीज बॉलर्स की जमकर धुनाई की। इसके बाद अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। यशपाल शर्मा 11 रन, सैयद किरमानी 14 रन, बलविंदर संधू 11 रन, मोहिंदर अमरनाथ 26 रन और कपिल देव (Kapil Dev) 15 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। इस तरह वेस्टइंडीज के सामने भारतीय टीम 183 रन का स्कोर खड़ा कर पाई। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन (38) श्रीकांत ने बनाए थे।


इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। 5 रन के स्कोर पर विंडीज टीम को पहला झटका लगा। बलविंदर संधू ने विंडीज के ओपनर गार्डन ग्रीनिज को 1 रन पर क्लीन बोल्ड किया और भारत को पहली सफलता दिलाई, लेकिन मैच के दौरान एक गेंदबाज की जिद्द के आगे कपिल देव झुक गए, लेकिन वह गेंदबाज टीम इंडिया के लिए फरिश्ता बनकर निकला।


मदनलाल की जिद्द के आगे कपिल की एक ना चली


बता दें कि मदनलाल को रिचर्ड्स ने तीन बाउंड्री मारी थी, लेकिन फिर भी वह गेंदबाजी करना चाहते थे। कपिल देव ने मदनलाल को आराम करने को कहा, लेकिन गेंदबाज की जिद्द थी कि वह रिचर्ड्स को आउट करेंगे। मदनलाल की जिद्द के आगे कपिल की एक न चली और मैच में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब मदनलाल की गेंद पर पीछे भागते हुए कपिल देव ने द ग्रेट विवियन रिचर्ड्स का कैच लपका और भारत की जीत की उम्मीद फिर से जाग उठी।


रिचर्ड्स सिर्फ 28 गेंदों पर 33 रन की पारी खेल सके। इसके बाद कपिल ने अपने खिलाड़ियों को इकट्ठा कर कहा कि चलो अब इन्हें ऑलआउट करते है। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों में इतना कॉन्फिडेंस आया कि इसके बाद विंडीज टीम के विकेट ताश के पत्तों की तरह बिखरते चले गए और अंत में जैसे ही माइकल होल्डिंग को मोहिंदर अमरनाथ ने एलबीडब्ल्यू आउट किया तो पूरा देश खुशी से झूम उठा। इस तरह भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रन से रौंदते हुए पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।



शनिवार, 24 जून 2023

23 सितंबर से Pak और Srilanka का दौरा करेगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, शिखर धवन कप्तान, तो संजू सैमसन बने उपकप्तान।

23 सितंबर से Pak और Srilanka का दौरा करेगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, शिखर धवन कप्तान, तो संजू सैमसन बने उपकप्तान।

टीम इंडिया: सितंबर और अक्टूबर के महीने में pak और Srilanka में Asian Games 2023 खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कॉउंसिल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा ऐलान किया है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम की पुरुष और महिला टीम को इस गेम्स के लिए भेज रही है।

आपको बता दें कि, Asian Games 23 सितंबर से शुरू हो रहा है जबकि 8 अक्टूबर को Asian Games की समाप्ति होगी।

वहीं, बीसीसीआई Asian Games के लिए टीम इंडिया की एक नई टीम भेज सकती है। जिसके लिए (BCCI) शानदार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम का कप्तान बना सकती है। वहीं, इस टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को उपकप्तान बनाया जा सकता है।


शिखर धवन को बनाया जा सकता है कप्तान:

Pak और Srilanka में खेले जाने वाले Asian Games 2023 के लिए (BCCI) बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। जबकि Asian Games 2023 के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को दे सकती है।

क्योंकि, अक्टूबर के महीने में भारत में वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है जिसके चलते शिखर धवन को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है क्योंकि, धवन को वर्ल्ड कप 2023 के टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को (BCCI) उपकप्तान बना सकती है।

पहली बार एशियाई खेलों में क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया :

BCCI Asian Games 2023 के 30 जून को प्लेयरों को लिस्ट जारी कर सकती है। बता दें कि Asian Games में पहली बार टीम इंडिया की पुरुष और महिला टीम क्रिकेट खेलने जाएगी। इससे पहले हुए Asian Games में साल 2013 और 2018 में (BCCI) ने इस गेम के लिए टीम को अनुमति नहीं दी थी। लेकिन इस साल होने वाले Asian Games के लिए (BCCI) टीम इंडिया को इस गेम के लिए भेज रही है।

Asian Games 2023 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया:

Team India: शिखर धवन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, वेंकेटेश अय्यर, प्रभसिमरन सिंह , तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, कार्तिक त्यागी, सुयश शर्मा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, यश ठाकुर और आकाश मधवाल।

Thanks for all, Read this Article.
Please follow..🙏🙏

माही के मायाजाल में फंसा इंग्लैंड, जानिए 10 साल पहले कैसे एमएस धोनी बने थे 'सिकंदर', अंग्रेजों के घर में घुसकर जीती थी दुनिया

 23 जून 2013 यानी 10 साल पहले एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद ऐसा लग रहा है कि भारत पर आईसीसी की ...